“युवराज सिंह का खुलासा– वर्ल्ड कप हीरो को नजरअंदाज किया गया”
भारतीय टीम को मंगलवार रात एक चैरिटी कार्यक्रम में कुछ पूर्व खिलाड़ियों के साथ समय बिताने का मौका मिला। इस दौरान उन्हें एजबेस्टन में मिली शानदार जीत के लिए दिग्गज खिलाड़ियों ने सराहा । इस कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, ब्रायन लारा, आशीष नेहरा, क्रिस गेल और केविन पीटरसन जैसे सितारों ने भारतीय टीम के सीरीज में जबरदस्त वापसी की खूब तारीफ की।
युवराज सिंह, जो शुभमन गिल के शुरुआती गुरुओं में से एक रहे हैं, उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर की भूमिका पर जोर दिया।
युवराज सिंह ने अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को सराहा
युवराज सिंह ने YOUWECAN फाउंडेशन के माध्यम से कैंसर के इलाज के लिए धन जुटाने के लिए आयोजित इस गाला डिनर में कहा, 'जब टीम अच्छा करती है तो अगरकर और गौतम को पर्याप्त श्रेय नहीं मिलता। जब टीम हारती है तो उनकी आलोचना होती है। जब से अगरकर मुख्य चयनकर्ता बने हैं, भारत ने वनडे विश्व कप का फाइनल खेला है, टी20 विश्व कप जीता है, चैंपियंस ट्रॉफी जीती है और अब उन्होंने एजबेस्टन में इतिहास रचा है।' वे दोनों बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।
युवी ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत की भी की तारीफ
युवराज ने यह भी कहा कि गिल और ऋषभ पंत दोनों टीम के साथ बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने गिल को बहुत कम उम्र से देखा है। उन्होंने कहा, 'मैंने गिल का विकास देखा है। वह हमेशा टीम में सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने टेस्ट कप्तानी की जिम्मेदारी को बखूबी संभाला है और वह इस काम के लिए सबसे सही व्यक्ति हैं। मुझे कहना होगा कि जिस तरह से ऋषभ पंत दुर्घटना से वापस आए हैं और अब इस नेतृत्व समूह का हिस्सा हैं वह शानदार रहे हैं।'