25 अप्रैल तक आ सकते हैं, 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम
भोपाल । मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल और हाई सेकंडरी परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य बड़ी तेजी के साथ चल रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सूत्रों का कहना है, अगले एक सप्ताह के अंदर मूल्यांकन का काम पूरा हो जाएगा। मूल्यांकन के परीक्षण का कार्य भी शुरू हो गया है।
मंडल के अधिकारियों का कहना है कि परीक्षण का कार्य पूरा होते ही, परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल तक घोषित करने का लक्ष्य मंडल द्वारा निर्धारित किया गया है। इसके हिसाब से सभी तैयारियां की जा रही हैं।
पांचवी और आठवीं के परीक्षा परिणाम मे विलंब
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की गई पांचवी और आठवीं की परीक्षा का मूल्यांकन कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया है।इसका रिजल्ट घोषित करने में समय लगेगा। पांचवी और आठवीं के कॉपियों का मूल्यांकन करने के लिए शिक्षकों की कमी है। जिसके कारण मूल्यांकन का कार्य प्रभावित हुआ है।