‘सन ऑफ सरदार 2’ ट्रेलर लॉन्च में छाईं मृणाल ठाकुर, इवेंट में पहुंचे कई सेलेब्स
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन अभिनीत 'सन ऑफ सरदार 2' का आज 11 जुलाई को ट्रेलर रिलीज होने वाला है, जिसका इवेंट शुरू हो गया है। इस समारोह में फिल्म के कलाकार एक-एक करके पहुंच रहे हैं। उनकी झलक भी सोशल मीडिया पर सामने आने लगी है। चलिए देखते हैं कौन-कौन से सितारे हो रहे शामिल।
मृणाल ठाकुर ने लूटी महफिल
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें ब्राउन कलर की ड्रेस पहने देखा जा सकता है। साथ ही उन्हें भांगड़ा करते भी देखा गया और बेहद खुश नजर आ रही हैं। एक और वीडियो सामने आया, जिसमें अभिनेत्री पैपराजी को खींच-खींच कर स्टेज पर ला रही हैं और उन्हें भांगड़ा करने के लिए कह रही हैं।