‘Aap Jaisa Koi X’ Review: माधवन और फातिमा की दमदार एक्टिंग ने जीता दिल, कहानी में है जबरदस्त ट्विस्ट
एक्टर आर माधवन और फातिमा सना शेख की फिल्म 'आप जैसा कोई' आज 11 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म को देखने के बाद यूजर्स एक्स पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस रोमांटिक फिल्म को यूजर्स कैसा बता रहे हैं और कितनी रेटिंग दे रहे हैं।
नेटिंजस ने फिल्म पर दी मिली-जुली राय
'आप जैसा कोई' फिल्म को देखने के बाद नेटिजंस एक्स अकाउंट पर इसके रिव्यू लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये शानदार मूवी है और इस जरूर देखें। साथ ही उन्होंने फिल्म को तीन स्टार दिए।
वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि इस फिल्म का ट्विस्ट बहुत ही खतरनाक है।
इसके अलावा एक अन्य यूजर ने 'आप जैसा कोई' फिल्म के गाने की तारीफ की है।
फिल्म के बारे में
आपको बता दें कि फिल्म 'आप जैसा कोई' एक रोमांटिक फिल्म है। इसमें आर माधवन और फातिमा सना शेख अहम किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी ने किया है। करण जौहर इसके निर्माता हैं, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।