कांग्रेस राष्ट्रनीति की राजनीति नहीं करती-स्मृति ईरानी
अमेठी । केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस का राष्ट्रनीति से कोई संबंध नहीं है। ये लोग सिर्फ दुकान खोलने की बातें करते हैं। उन्होंने इस बात को साबित कर दिया है कि राजनीति कांग्रेस के लिए व्यवसाय है, राष्ट्रनीति से कांग्रेस पार्टी का कोई संबंध नहीं है। शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची केन्द्रीय मंत्री ईरानी ने यहां गौरीगंज नगर पालिका में नए नगर पालिका कार्यालय का लोकार्पण किया। साथ ही सांसद ने जनता की समस्याएं भी सुनीं। इसी बीच एक पिता अपने एक साल के बीमार बच्चे को लेकर आया। सांसद ने बच्चे के इलाज का पूरा जिम्मा उठाया और परिवार को दिल्ली बुलाया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मामला निपटाने का आदेश दिया। जनता को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। दोपहर बाद सांसद सलोन विधानसभा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचीं। यहां पर बटोही रेस्टोरेंट में कार्यकर्ता को सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज गौरीगंज में इतिहास रचने वाली एक महिला है। मेरी हार्दिक इच्छा है कि गौरीगंज नगर पालिका में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जाए। साथ ही जो गरीब महिलाएं हैं, प्रताड़ित हैं अथवा किसी लाभ से वंचित हैं। उन सबकी समस्याओं को भी यहां पर दूर किया जाए।जनता के सहयोग से लगातार इतिहास रचा जा रहा है। जनता के लिए हम हर वह विकास काम करेंगे जो अब तक नहीं हुए।