Pizza Hut के को-फाउंडर फ्रैंक कार्ने का निधन, निमोनिया से थे बीमार
विशिटा में प्रसिद्ध फास्ट -फूड कंपनी पिज्जा हट के को-फाउंडर फ्रैंक कार्ने का निमोनिया से निधन हो गया है। वह 82 वर्ष के थे। विशिटा ईगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रैंक हाल ही में कोविड-19 से ठीक हुए थे। उन्हें पिछले 10 सालों से अलजाइमर बीमारी भी थी। उन्होंने आज सुबह 4.30 बजे अपने परिवार की उपस्थिति में अंतिम सांस ली।
इस कंपनी की शुरू करते समय फ्रैंक सिर्फ 19 साल के थे और उनके भाई 26 साल के थे। फ्रैंक तब विशिटा स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्र थे। इन्होंने अपने भाई डैन के साथ अपनी मां से 600 डॉलर उधार लेकर इस पिज्जा के बिजनेस को, अपने परिवार की कार्नेस मार्केट के पास शुरू किया था।
कार्ने ने सन 1992 में विशिटा राज्य में हुई एक उद्यमी कॉन्फ्रेंस में बताया था कि जब आप एक ऐसा व्यवसाय शुरू करते हैं जो आपके कॉलेज के खर्चों को वहन कर सके तो आप अर्थव्यवस्था के बारे में नहीं सोचते। हमें कोई चिंता नहीं होती कि व्हाइट हाउस में कौन है या बेरोजगारी दर कितनी है। व्यवसायी बस इतना ही सोचता है कि वस्तु के लिए कोई ऐसा बाजार है क्या जिसमें मैं उसे बेच सकता हूं।
साल 1977 में पेप्सिको ने पिज्जा हट को 300 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था। बीते सालों में उन्होंने बहुत से व्यवसायों में अपना हाथ आजमाया। जिसमें, खाद्य कंपनियां, रियल स्टेट, तेल और गैस, ऑटोमोटिव, रेंटल और रिक्रिएशनल व्यवसाय प्रमुख थे। गौरतलब है कि 20 में से सिर्फ 5 कंपनियों से ही उन्हें फायदा हुआ। उनके भाई के अनुसार औसतन यह काफी बेहतर था। डैन कार्ने के अनुसार पिज्जा हट से कमाई गई संपत्ति गंवा देने के बावजूद वह कभी अवसाद में नहीं आए। कुछ अलग बनाने के लिए उनमें खासा जुनून था।