आगामी पंचायत एवं नगर परिषद चुनाव की समीक्षा बैठक थाना प्रांगण मे संपन्न

मेघनगर (प्रकाश प्रजापति /जयेश झामर) l एसडीएम एवं नगर प्रशासक एलएन गर्ग के निर्देशन पर तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान नायब तहसीलदार अजय सिंह चौहान सीएमओ विकास डावर थाना प्रभारी मीणा नगर की मीडिया प्रभारी एवं नेताओं वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में थाना परिसर में बैठक संपन्न हुई इसका उद्देश्य निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार चुनाव प्रक्रिया को सरल सहज एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने का लक्ष्य था उपस्थित मीडियाजनों एवं नागरिकों से चुनाव संबंधी जानकारियां ली गई जिसमें संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारियां ली गई एवं उन पर चर्चा की गई ऐसे केंद्रों को विशेष रुप से चिन्हित किया गया जिसमें वार्ड क्रमांक 10,6,8 क्रमशः अतिसंवेदनशील संवेदनशील पोलिंग वार्ड चिन्हित किया गया एसडीएम गर्ग ने बताया आगामी पंचायत एवं नगर परिषद के चुनाव मे 24 दिसंबर तक मतदाताओं के नामो का करेक्शन, जनवरी मे व्यस्क हुए मतदाताओं के नाम, निधन हुए नामो मे काटछांट सुधार और जोड़े जा सकेंगे अतः इसका लाभ लेवे l