नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के क्रा दादी जिले में ड्रग्स का सेवन करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। मामले में शुक्रवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात को जिला मुख्यालय पालिन में एक मीट की दुकान पर छापेमारी के दौरान दोनों को दो नागरिकों के साथ गिरफ्तार किया गया। क्रा दादी के एसपी सेपराज परमे ने बताया कि अभियान के दौरान, 2.24 ग्राम वजन के संदिग्ध प्रतिबंधित पदार्थ की दो शीशियां जब्त की गईं। उन्होंने बताया कि हालांकि, ड्रग सप्लाई का मुख्य संदिग्ध अंधेरे और भारी बारिश की आड़ में भाग निकला।