भूखंड खरीद में 900 करोड़ का घोटाला, मिलीभगत के आरोप
मुंबई। दहिसर में भूखंड खरीदने के लिए कई गुना ज्यादा रेट देने के बीएमसी के फैसले पर कैग ने सवाल उठाए थे। अब बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने जमीन खरीदी मामले में 900 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले की जांच के लिए पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। सोमैया ने बिल्डर और बीएमसी अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए 900 करोड़ रुपये की लूट की बात कही है। उन्होंने कहा कि जिस जमीन को बीएमसी ने दस साल पहले लेने से इनकार कर दिया था, उस भूखंड को तत्कालीन उद्धव ठाकरे सरकार के दबाव में बीएमसी ने कई गुना ज्यादा दाम पर खरीदा। इसके लिए बीएमसी 350 करोड़ रुपये बिल्डर को दे चुकी है, जबकि बिल्डर ने और 550 करोड़ रुपये की मांग की है। करीब 10 साल पहले इस जमीन की कीमत 15 करोड़ रुपये भी नहीं थी। बीजेपी नेता सोमैया ने आरोप लगाया कि इस जमीन का बीएमसी के लिए कोई उपयोग नहीं है, क्योंकि इस पर अवैध रूप से अतिक्रमण हुआ है और बड़े पैमाने पर झोपड़े बने हैं। कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह जमीन बीएमसी ने ज्यादा रेट पर खरीदी है। सोमैया ने इसमें घोटाले का आरोप लगते हुए एमएचबी पुलिस स्टेशन बोरीवली में इसकी जांच के लिए शिकायत दर्ज कराई है।