बी टाउन एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) लंबे समय में फिल्मी दुनिया से दूर हैं। लेकिन आए दिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर वह चर्चा में बनी रहती हैं। जिसका कारण उनके पति और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से हैं। हर खास मौके पर अनुष्का की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आती हैं, इस आधार पर आज चिल्ड्रन डे (Children's Day 2024) के अवसर पर भी अभिनेत्री का एक लेटेस्ट पोस्ट सामने आया है। 

उन्होंने अपनी बेटी वामिका (Vamika Kohli) और बेटे अकाय कोहली (Akaay Kohli) के लिए खास तरह का लजीज खाना बनाया है, जिसको देखकर आपका भी खाने को मन कर जाएगा। 

अनुष्का शर्मा ने बनाई ये डिश

बाल दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर तमाम सेलेब्स फैंस को बधाइयां दे रहे हैं। इस मामले में अनुष्का शर्मा पीछे नहीं रही हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में आप देख सकते हैं कि अनुष्का ने चिल्ड्रन डे के मौके पर अपने दोनों बच्चों के लिए स्पेशल नूडल्स की डिश बनाई है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा है- 

 

इस तरह से अनुष्का ने बेटी वामिका और बेटे अकाय को एक वाउल में खाना परोस के दिया है। सोशल मीडिया पर उनकी ये इंस्टा स्टोरी चर्चा का विषय बन गई है, जिस पर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। यही कारण है जो अनुष्का ये पोस्ट तेजी से वायरल भी हो रही है। 

ये पहला मौक नहीं है जब अनुष्का शर्मा ने अपने बच्चों को लेकर इस तरह की खास पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है। इससे पहले वह बेटी वामिका की एक पेंटिंग को लेकर भी वाहवाही लूट चुकी हैं। 

शेयर की थी बच्चों की लेटेस्ट फोटो

हाल ही में बीते 5 नवंबर को अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली का जन्मदिन मनाया गया है। इस दौरान अनुष्का ने सोशल मीडिया पर कोहली और दोनों बच्चों की तस्वीर को शेयर किया था। हालांकि, इस फोटो में अनुष्का शर्मा ने वामिका और अकाय को चेहरों को इमोजी से छुप रखा था।
बता दें कि इस साल फरवरी के महीने में अनुष्का शर्मा ने दूसरे बच्चे के रूप में बेटी अकाय को जन्म दिया था। फिलहाल वह भारत में नहीं, बल्कि लंदन में दोनों बच्चों और विराट के साथ रहती हैं।