इटावा । समाजवादी पार्टी प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार की दमनकारी नीति पर हमला किया है। उन्होंने दावा किया है कि ईडी जांच के बहाने 2024 के संसदीय चुनाव से पहले विपक्ष के हर किसी नेता को जेल में डाल दिया जायेगा। सपा नेता प्रो. रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष का कोई ऐसा नेता नहीं बचेगा जिसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग जांच न कर रहा हो। उन्होंने कहा 2024 के चुनाव से पहले विपक्ष का कोई नेता नहीं बचेगा। जिस पर ईडी और इनकम टैक्स की कार्रवाई न हो। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक अंधा फैसला दिया। पहले ईडी को अधिकार नहीं था कहीं सीधे जाने का लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया कि ईडी कहीं भी जा सकती है। इनको यह लगता है कि विपक्ष ने नेताओं को जेल में डालने, लोगों को डराने से लोग इनके खिलाफ नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह लोग इतिहास से कुछ सीखना ही नहीं चाहते। इंदिरा गांधी को देख लीजिए उनसे किसी ने नहीं सीखा। उन्होंने सबको जेल में डाल दिया था। तब चुनाव हुए तो इंदिरा गांधी खुद हार गई और उनका बेटा भी हार गया। उत्तर प्रदेश में तो कांग्रेस की तरह मोदी सरकार काम कर रही है। जिनके नेतृत्व में हो रहा है उनका भी इतिहास देख लीजिए। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे भाजपाई सोचते हैं कि लोगों को जेल में डालकर, उन्हें डराकर, उन्हें दबाव में लाया जा सकता है।