मुंबई इंडियंस के कोच का बड़ा बयान....
इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. सीजन की लगातार दूसरी हार के बाद मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने सीएसके के खिलाफ मिली हार के पीछे की बड़ी वजह बताई.
हेड कोच मार्क बाउचर का बड़ा बयान
मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी ने उनकी टीम को अजिंक्य रहाणे के तूफानी अर्धशतक के मुकाबले ज्यादा नुकसान पहुंचाया. इस मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 20 रन पर तीन विकेट लेकर मुंबई की कमर तोड़ दी जबकि रहाणे ने मात्र 19 गेंदों में इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक बनाते हुए चेन्नई को सात विकेट से जीत दिला दी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बात
बाउचर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमारे गेंदबाजों और उनके बल्लेबाजों को देखिए. हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे. टी 20 के खेल में, जब आपके पास इम्पैक्ट खिलाड़ी हो , हमारे पास आज सात बल्लेबाज थे. इस विकेट पर 157 रन बनाना पर्याप्त नहीं था हमें 180-190 रन बनाने चाहिए थे, उसके बाद ही हम अपनी गेंदबाजी का आकलन कर सकते हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'और जिस तरह रहाणे खेले, उन्होंने कुछ अच्छे क्रिकेट शॉट्स खेले. लेकिन यह उनकी गेंदबाजी थी जिसने हमें सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया. इसलिए चेन्नई को श्रेय जाता है. कुछ भाग्यशाली आउट भी हुए , सूर्यकुमार यादव का शॉट चौके के लिए जाना चाहिए था लेकिन वह दुर्भाग्यशाली रहे कि लपके गए. इसलिए रहाणे की पारी से ज्यादा उनके गेंदबाजों ने हमें नुकसान पहुंचाया.'
सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर दिया जवाब
सूर्यकुमार यादव की फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर प्रमुख कोच ने कहा कि वह उन पर ज्यादा दबाव डालना नहीं चाहते और उन्हें उम्मीद है कि वह टूर्नामेंट में किसी समय फॉर्म में आ जाएंगे. उन्होंने कहा, 'हम उनका समर्थन करेंगे और उनके सामने कुछ नई चुनौतियां रखेंगे ताकि उनका दिमाग अपने खेल से हट जाए. अगर इससे उन्हें अपनी फॉर्म में वापसी में मदद मिलती है तो अच्छा है.'