ब्रैड करी ने लपका अविश्वसनीय कैच तो फैंस ने ठोका सलाम....
क्रिकेट के इतिहास में अब तक कई ऐसे कैच देखने को मिले है जिसने हर किसी को हैरानी में डाला है, लेकिन इंग्लैंड में खेली जा रही टी-20 ब्लास्ट में ससेक्स और हैंपशर के बीच खेले गए मैच का कैच अब तक के सभी मैचों पर भारी पड़ गया है। 16 जून को खेले गए मैच में 24 साल के स्कॉटलैंड के खिलाड़ी ब्रैड करी ने कमाल की फील्डिंग का नजारा पेश किया। उन्होंने काफी दूरी तक हवा में छलांग लहाते हुए एक अविश्वसनीय कैच लपका, जिसे देखकर बल्लेबाज ने अपना सिर पकड़ लिया तो स्टेडियम में बैठे हर एक शख्स का मुंह खुला का खुला रह गया। आइए बताते है इस बारे में विस्तार से।
ब्रैड करी ने लपका अविश्वसनीय कैच तो फैंस ने ठोका सलाम
दरअसल, हैम्पशायर की पारी के 19वें ओवर में आखिरी 11 गेंदों में टीम को जीत के लिए 23 रनों की दरकार थी। उस वक्त टाइमल मिल्स की गेंद पर बेनी हॉवेल ने छक्का लगाने का प्रयास किया, लेकिन मिड विकेट की दिशा में खेले गए पर शॉट को ब्रैड करी ने पानी फेर दिया। करी ने अपनी बाएं ओर दौड़ लगाकर सबसे पहले मैदान को कवर किया और फिर हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से कमाल का कैच लपका और इस दौरान वह जमीन पर जब गिरे तो गेंद उनके हाथ में ही थी। इस कैच को देख हर किसी के मुंह से सिर्फ एक शब्द निकला वाह क्या कैच है! सोशल मीडिया पर अब इस कैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिग्गज इस कैच को बेस्ट कैच ऑफ ऑल टाइम बता रहे है। करी के इस कैच को देखकर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और बेन स्टोक्स भी रिएक्शन देने से खुद को नहीं रोक पाए। उनका ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।