जीत के बावजूद भी इंग्लैंड को नहीं हुआ फायदा....
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज टेस्ट सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। शुरुआती दो टेस्ट मैच जहां ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो टेस्ट मैच जीते थे। तो वहीं, इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में जबरदस्त वापसी कर तीसरा टेस्ट अपने नाम किया। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 251 रन का टारगेट दिया था, जिसे मेजबान टीम ने खेल के चौथे दिन हासिल कर लिया। लेकिन इस जीत के बावजूद इंग्लैंड टीम को भारी नुकसान हुआ है। बता दें कि डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड की जीत के बाद फेरबदल हुआ है, जिसमें ये साफ देखने को मिल रहा है कि इंग्लैंड को जीत से कोई फायदा नहीं मिला।
तीसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद भी इंग्लैंड को हुआ नुकसान
दरअसल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा रैंकिंग में अभी तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के ही मैच खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों में से 2 में जीत और एक में हार का सामना किया है। कंगारू टीम के पास इस वक्त 22 अंक हैं और जीत प्रतिशत 61.11 हो गया है। वहीं, इंग्लैंड टीम ने तीन में से 1 ही मैच जीता है और 2 में हार का स्वाद चखा है। इंग्लैंड टीम के पास दस अंक है और जीत प्रतिशत 27.77 हो गया है। आईसीसी के नियमों के अनुसार, मैच जीतने पर 12 अंक दिए जाते हैं, लेकिन पहले एशेज टेस्ट में स्लो ओवर रेट के चलते दोनों टीमों पर जुर्माना ठोका गया था। आईसीसी ने दोनों टीमों के दो-दो अंक काट लिए थे। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अलावा अगर बाकी अन्य टीमों ने अभी तक 2023-25 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की साइकिल में कोई मुकाबला नहीं खेला है। भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। वहीं, पाकिस्तान टीम टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ 16 जुलाई से खेलेगी।