इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला शुरू हो चुका है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. यहां इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इंग्लिश टीम में आज तीन बड़े बदलाव हुए हैं. लियाम लिविंगस्टोन की जगह बेन स्टोक्स को लिया गया है. वहींं, सैम करन की जगह डेविड विली और क्रिस वोक्स की जगह गुस एटकिन्सन को मौका मिला है.
उधर, दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11 में भी बड़ा बदलाव हुआ है. आज कप्तान तेम्बा बावूमा नहीं खेल रहे हैं. वह बीमार हैं. उनकी जगह एडन मार्करम को कप्तानी मिली है. बावूमा की जगह रीजा हेंडरिक्स को टीम में शामिल किया गया है.
टॉस जीतने के बाद इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह चेज़ करने के लिहाज से अच्छा मैदान है. हमारी टीम में आज स्टोक्स की वापसी हुई है. एटकिन्सन और विली भी खेल रहे हैं. यह विकेट तेज गेंदबाजों को मदद देगा. इसीलिए हमने फास्टर्स पर फोकस किया है.' वहीं, प्रोटियाज कप्तान एडन मार्करम ने कहा, 'बावूमा आज बीमार हैं. इसलिए उनकी जगह रीज़ा मैदान में होंगे. यह रीज़ा के लिए अच्छा मौका होगा.'
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, गुस एटकिन्सन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वूड, रीस टॉप्ली.
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंडरिक्स, रासी वान डेर डूसैं, एडन मारक्रम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को यान्सिन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, जेराल्ड कोएत्जी.
कैसा होगा वानखेड़े की पिच का मिजाज?
वानखेड़े की पिच आज थोड़ी बदली हुई नजर आ रही है. पिच पर काफी घास है. ऐसे में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद के आसार हैं. पिच पर थोड़ी नमी भी है. यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रहेगी. शुरुआती 10 से 15 ओवर गेंद को अच्छा मूवमेंट मिल सकता है.