आईसीसी ने किया श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड
नई दिल्ली । इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने श्रीलंका के बोर्ड को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। यह विश्वकप 2023 से बाहर हो चुकी श्रीलंका की टीम को बड़ा झटका दिया है। बताया जा रहा है कि आईसीसी के नियमों के उल्लंघन के कारण श्रीलंका क्रिकेट की सदस्यता को रद्द किया गया है। आईसीसी की बैठक में पाया गया कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में वहां कि सरकार का हस्तक्षेप हो रहा है, जोकि आईसीसी के नियमों के खिलाफ है। ऐसे में आईसीसी को यह बड़ा कदम उठाना पड़ा। आईसीसी ने एक बयान में कहा, निलंबन की शर्तों पर आईसीसी बोर्ड उचित समय पर फैसला करेगा। बता दें कि श्रीलंका ने 1992 के बाद से विश्व कप में अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया और अपने नौ मैचों में से केवल दो में जीत हासिल की।
पूर्व चैंपियन टीम के कई खिलाड़ी चोट से जूझ रहे थे। यहां तक कि टूर्नामेंट के बीच में कप्तानी भी बदलनी पड़ी।आईसीसी बोर्ड ने कल बैठक की और निर्णय लिया कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है। वो विशेष रूप से अपने मामलों को स्वायत्त रूप से प्रबंधित करने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि शासन, विनियमन और/या प्रशासन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं है।