इंदौर ।    इंदौर को समर सीजन में दो स्पेशल ट्रेनों की सौगात मिली है। जिन शहरों को रेलवे ने इंदौर से जोड़ा है। वहां ट्रेनों की काफी डिमांड है और पूर्व में चल रही ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है। इंदौर से एक ट्रेन नई दिल्ली के लिए 19 अप्रैल से चलाई जाएगी, जबकि महू-इंदौर-पटना ट्रेन का संचालन 18 अप्रैल से होगा। दोनो दिशा से यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, माणिकपुर, सतना, दमोह, सागर, बीना, विदिशा, मक्सी, उज्जैन, फतेहाबाद होते हुए इंदौर आएगी। दोनो समर स्पशेल ट्रेन के लिए
गर्मी की छुट्टियों के कारण पटना और नई दिल्ली रुट पर यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है और कई बार ट्रेन की बुकिंग आसानी से नहीं मिल पाती है। इसे देखते हुए रेलवे ने दोनो शहरों में नई ट्रेन के संचालन की घोषणा की है।रेलवे ने फिलहाल बुकिंग शुरू नहीं की है। महू-इंदौर-पटना ट्रेन 18,25 अप्रैल, 2,9,16,23,30 मई और 6,13,20 और 27 जून को शाम 6.25 बजे से रवाना होगी, जो अगले दिन शाम को साढ़े छह बजे पटना पहुंचेगी।

वापसी में यह ट्रेन 19,26 अप्रैल, 3,10,17,24, 31 मई और 7,14,21  और  28 जून को रात 9.30 बजे पटना से चलकर शनिवार रात 11 बजे इंदौर पहुंचेगी। 19 अप्रैल से इंदौर से शाम पांच बजे नई दिल्ली ट्रेन इंदौर से 19,21,26  और  28 अप्रैल और 3,5,10,12,17,19,24,26, 31 मई व 1,3,8,10,15,17,22,24  और  29 जून को चल कर दूसरे दिन सुबह साढ़े चार बजे दिल्ली पहुंचेगी।यह ट्रेन दोनो दिशा से देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, मथुरा, पलवल में स्टाॅप ठहरेगी। रेलवे के जानकार नितिन विजयवर्गीय ने कहा कि गर्मी की समय पर्यटक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के पर्ययक स्थलों पर जाते है। इस कारण इंदौर दिल्ली स्पेशल ट्रेन को अच्छा प्रतिसाद मिलना है। पटना ट्रेन में सालभर भीड़ रहती है।