सोम कंपनी में गुंडों के लिए नौकरी? पुलिस मुख्यालय पहुँचीं शिकायत।
भोपाल। कभी सुना है ऐसा? जहां नौकरी पाने के लिए ज़ुर्म करना पड़े! हत्या, डकैती, लूट, जितना संगीन अपराध, उतना मोटा पैकेज! भोपाल की एक शराब कंपनी सोम डिस्टिलरी का नाम अब सिर्फ शराब के धंधे तक सीमित नहीं रहा। आरोप हैं कि यह कंपनी अब अपराधियों के लिए रोजगार की फैक्ट्री बन गई है।
यहां नौकरी पाने का मानदंड क्या है? क्लीन रिकॉर्ड वाले नहीं, बल्कि हत्या, लूट, और डकैती जैसे संगीन मामलों के आरोपी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है! ग्वालियर-चंबल बेल्ट से आने वाले कुख्यात अपराधियों को बाकायदा इस कंपनी में जगह दी गई है। जितना बड़ा बदमाश, उतनी ऊंची तनख्वाह, यहाँ यही फॉर्मूला चलता है!
शराब के व्यापार की आड़ में संगठित अपराध का नेटवर्क, टैक्स चोरी और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले ऐसे खुलासों ने राजधानी के प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
हाल ही में एक शिकायती ज्ञापन पुलिस मुख्यालय को भेजा है, जिसमें सोम डिस्टिलरी के कामकाज, कर्मचारियों और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की पूरी लिस्ट सौंपी गई है। आरोप सिर्फ नौकरी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि शहर का माहौल बिगाड़ने और संगठित अपराध को बढ़ावा देने की साजिश का भी जिक्र है।
ज्ञापन के अनुसार, कंपनी ने ग्वालियर-चंबल अंचल के अपराधियों को भोपाल में बुलाकर न सिर्फ रोजगार दिया, बल्कि उनका इस्तेमाल मारपीट, हत्या की कोशिश और झूठे प्रकरणों में किया जा रहा है। आरोपों के मुताबिक, कंपनी की नौकरी उन्हीं को दी जाती है जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हों।
ढाबा संचालक की हत्या से लेकर डिलीवरी बॉय की मौत तक, घटनाओं का सिलसिला
ज्ञापन में भोपाल की कई हालिया घटनाओं का हवाला दिया गया है जिनमें सोम कंपनी से जुड़े लोगों की भूमिका बताई गई है।
1. मिसरोद क्षेत्र में ढाबा संचालक की हत्या, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
2. घोड़ा निकास क्षेत्र में रोहन मेवाड़ा के साथ मारपीट और उसके खिलाफ झूठा आबकारी मामला दर्ज।
3. कोहेफिजा थाने के सामने युवक आकाश की पिटाई और 34(2) का मामला।
4. कोलार में महिला को वाहन से कुचल कर हत्या।
5. मिसरोद में डिलीवरी बॉय को बोलेरो से टक्कर मारकर घायल कर दिया गया।
इन घटनाओं के पीछे कंपनी संचालक जगदीश अरोड़ा, उनके पुत्र दीपक अरोड़ा और उनके साथियों अनिल अरोड़ा, भानु, मनोज शर्मा, पहलवान, रज्जू और नारायण के शामिल होने का आरोप है।
अवैध सप्लाई, टैक्स चोरी का खेल
ज्ञापन में बताया गया है कि सोम कंपनी डायरेक्ट फैक्ट्री से शराब की आपूर्ति कर रही है जिससे आबकारी ड्यूटी और वेट टैक्स की चोरी हो रही है।
23 जुलाई को पिपलानी थाना क्षेत्र में 300 पेटी अवैध विस्की जब्त की गई थी जिसे खजूरी पीरिया क्षेत्र से निकाला गया और अन्य दुकानों पर भेजा जा रहा था।
पत्र में मांग की गई है कि कंपनी की गतिविधियों की निष्पक्ष जांच हो और यदि आरोप सही पाए जाएं तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।