शादी के दो महिने बाद ही विवाहिता ने जहर खाकर दी जान
भोपाल। गुनगा थाना इलाके में शादी के दो महीने बाद नवविवाहिता द्वारा जहर खाकर आत्महत्या किये जाने की घटना प्रकाश में आई है। उसकी शादी मंडीदीप में हुई थी, लेकिन इन दिनो वह परिवार में शादी होने के कारण इन दिनो ससुराल में रह रही थी। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चंदेरी, गुनगा में रहने वाली 20 वर्षीय रीतिका मीणा पति राकेश मीणा के पिता खेती किसानी करते हैं। उसकी शादी दो महीने पहले मंडीदीप में हुई थी। शादी के बाद वह ससुराल में रह रही थी, लेकिन परिवार में शादी होने के कुछ दिनो पहले वह ससुराल आ गई थी। यहॉ रितिका ने अपने परिवार वालो को बताया था, कि उसका पति उसे प्रताड़ित करता है। ससुराल आने पर उसकी पति से मोबाइल पर बातचीत होती थी। परिजनो ने पुलिस को बताया कि 1 मई की रात रितिका ने जहरीला पर्दाथ खा लिया था। हादसे की भनक लगने पर परिवार वाले उसे इलाज के लिये चूनाभट्टी स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार नाजूक होती गई, आखिरकार बीती 2 मई की सुबह नवविवाहिता ने दम तोड़ दिया। हॉस्पिटल से जानकारी मिलने पर पहुंची चुनाभट्टी पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए मर्ग डायरी गुनगा पुलिस को भेज दी। मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के कारण इसकी जॉच एसडीओपी बैरसिया द्वारा की जा रही है। शुरुआती जॉच में सामने आया है कि नवविवाहिता को उसका पति प्रताड़ित करता था, और पति की प्रताड़ना से तंग आकर ही उसने यह कदम उठाया है। अधिकारियो का कहना है कि जॉच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।