इंडिगो एयरलाइन में मच्छरों का आतंक, यात्रियों ने की शिकायत
अमृतसर। इंडिगो एयरलाइन इन दिनों मच्छरों के आतंक से परेशान है। मंगलवार रात को अहमदाबाद को जाने वाली इंडिगो एयरलाइन की उड़ान में लगातार यात्रियों के इर्द-गिर्द मच्छर भिनभिनाते रहे। जिस कारण दो घंटे की यात्रा के कारण यात्री बेहद परेशान हो गए और इसकी शिकायत एयरलाइन कंपनी और उड़ान के स्टाफ को गई। मच्छरों के कारण हुई परेशानी को गंभीरता से लेते हुए एयरलाइन की ओर से यात्रियों से खेद प्रकट करते हुए माफी मांगी और साथ ही भविष्य में इस तरह परेशानी न हो, इस बारे भी ध्यान रखने की बात कही। जानकारी मुताबिक मंगलवार रात आठ बजे को श्री गुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट संख्या 6ई645 अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थी। विमान रात 10:15 बजे अहमदाबाद पहुंचा। इस दौरान पूरे रास्ते मच्छर यात्रियों को परेशान करते रहे। इतनी बड़ी विमानन कंपनी के इस तरह के रवैये से यात्रियों में काफी रोष था। विमान में इस तरह की समस्या को लेकर कई यात्रियों ने शिकायत भी की ।
इसी बीच अहमदाबाद के होम्योपैथी डॉक्टर क्यूर मजूमदार ने तुरंत विमान के स्टाफ को बुलाया और इस संबंधी शिकायत की। बाद में उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए भी अपनी शिकायत एयरलाइन कंपनी तक पहुंची। जिसमें उन्होंने पूरे रास्ते हुई परेशानी का बारे में बताया। हालांकि शिकायत के बाद एयरलाइन कंपनी की ट्यूब पर उतर देते हुए यात्रियों से तुरंत माफी मांगी। कहा गया कि हम समझते हैं कि आन-बोर्ड मच्छरों को देखना निश्चित रूप से असुविधाजनक है और हम इस तरह की प्रतिक्रिया को गंभीरता से लेते हैं। जबकि हमारा सभी उड़ानों का प्रत्येक प्रस्थान से पहले फ्यूमिगेशन किया जाता है। आगे बढ़ते हुए हमारी टीम उड़ान के दौरान बेहतर उपाय करेगी। कंपनी ने माफी तो मांग ली लेकिन इस तरह की घटना से कई सवाल खड़े हो गए हैं।