ननि की नि:शुल्क पार्किंग अव्यवस्था की शिकार
भोपाल । राजधानी में नगर निगम द्वारा प्रारंभ की गई नि:शुल्क आफ स्ट्रीट और आन स्ट्रीट पार्किंग की सुविधा अव्यवस्था की शिकार हो रही है। यहां से लोगों के वाहन चोरी हो रहे हैं, इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। अव्यवस्थित पार्किंग की वजह से यहां वाहन पार्क करने के लिए जगह नहीं मिल रही है। आईएसबीटी, एमपी नगर, न्यूमार्केट समेत एक दर्जन पार्किंग स्थलों से बीते छह माह में 150 से अधिक दो पहिया वाहनों के चोरी होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लेकिन शिकायतकर्ताओं का कहना है कि पुलिस शिकायत लेकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती है। आगे की कार्रवाई नहीं करती है। बता दें कि एक मई से नगर निगम द्वारा मल्टीलेवल और प्रीमियम पार्किंग को छोड़कर अन्य स्थानों को शुल्क मुक्त कर दिया गया था। 15 मई 2022 से नए वाहन खरीदने वालों से ये शुल्क एकमुश्त वसूला जा रहा था। लेकिन छह माह में ही कोर्ट के निर्देश के बाद नगर निगम को एकमुश्त वसूली में रोक लगानी पड़ गई। अब ना तो नगर निगम पार्किंग को ठेके में दे पा रहा है और ना ही एक मुश्त वसूली हो रही है। ऐसे में नगर निगम के अधिकारियों ने भी शहर के पार्किंग स्थलों को लावारिस हालत में छोड़ दिया है। नतीजतन, यहां आने वाले लोग पार्किंग के मुख्य द्वार पर ही चार पहिया वाहन खड़ा कर देते हैं, लेकिन इन्हें मना करने वाला कोई नहीं। इस वजह से पार्किंग में आने वाले लोगों को बाहर ही गाड़ियां पार्क करनी पड़ती हैं। आईएसबीटी स्थित निगम मुख्यालय के पास उपभोक्ताओं के लिए बनाई गई स्मार्ट पार्किंग देखरेख के अभाव में बदहाल होती जा रही है। अकेले आईएसबीटी से ही बीते एक महीने में 40 से अधिक दो पहिया वाहन चोरी हो चुके हैं। इनमें से एक दर्जन मामलों में गोविंदपुरा थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है, जबकि अन्य मामलों में वाहन के कागज व अन्य दस्तावेज नहीं होने से थाने में शिकायत नहीं दर्ज हो पाती है। इसके अलावा न्यूमार्केट से 15, एमपी नगर जोन-टू से 12 व पुराने आरटीओ के पास बनी स्मार्ट पार्किंग से आठ वाहन चोरी होने की शिकायतें आई हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि पार्किंग शुल्क में छूट मिलने के बाद लोगों को वाहन चोरी का डर सताने लगा है। इसका मुख्य कारण इन स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों और सीसीटीवी नही लगे होना है। चार दिन पहले कोलार निवासी प्रकाश तिवारी दस नंबर मार्केट गए थे। उन्होंने स्मार्ट पार्किंग में अपनी एक्टिवा खड़ी की थी। जब खरीदारी करके वो वापस आए तो पार्किंग स्थल पर उनकी एक्टिवा नहीं थी। इसे बाद हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इस बारे में क्राइम ब्रांच के टीआई अनूप उइके का कहना है कि वाहन चोर पार्किंग स्थलों को टारगेट कर रहे हैं। हाल के दिनों में देखा गया है कि अधिकतर वाहन पार्किंग स्थलों से चोरी हुए हैं। इसके लिए थाना स्तर से लेकर क्राइम ब्रांच तक शहर के सभी पार्किंग स्थलों की निगरानी की जा रही है। नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी का कहना है कि शहर के सभी पार्किंग स्थलों पर जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। यहां गार्ड की व्यवस्था की जाएगी। जिससे यहां आने वाले लोग व्यवस्थित वाहन पार्क करें और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो।