3 रंगों के होंगे नीट के पेपर
उर्दू का हरा, अंग्रेजी-हिंदी का सफेद, और क्षेत्रीय भाषा के पीले
नई दिल्ली । इस साल नीट की परीक्षा में 20.8 लाख उम्मीदवारों ने अपना पंजीयन कराया है। इस बार नीट की परीक्षा हिंदी,अंग्रेजी,उर्दू और क्षेत्रीय भाषाओं में होगी। इसके लिए अलग-अलग रंग के प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं।
एनडीए की ओर से जो पब्लिक नोटिस जारी किया गया है। उसके अनुसार उर्दू भाषा में परीक्षा देने वाले छात्रों के प्रश्न पत्र हरे रंग के कागज में प्रिंट होंगे। वहीं अंग्रेजी और हिंदी भाषा में परीक्षा देने वाले छात्रों के प्रश्न पत्र सफेद रंग के पेपर पर प्रिंट होंगे। क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न पत्र पीले रंग के कागज पर प्रिंट किए जाएंगे।
एनटीए ने पहली बार नीट की परीक्षा में इस तरह का बदलाव किया है। 19 अप्रैल को जो पब्लिक नोटिस जारी किया गया है। उसमें इस बदलाव की सूचना दी गई है। नीट यूजी का आयोजन 7 मई को होगा। परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5:20 बजे तक भारत के 499 शहरों में आयोजित होंगी।