इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का उद्घाटन मैच
गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और 3500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को तैनात किया जाएगा।
अहमदाबाद के सीपी जीएस मलिक ने एएनआई से कहा, ''वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच यहां मैच खेला जाएगा। पुलिस ने सभी तैयारी कर ली हैं। 3500 से ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी। इसमें तीन एडिशनल कमिश्नर्स, 13 डीसीपी रैंक अधिकारी और 18 एसीपी शामिल रहेंगे, जिनका उपयोग 500 होम गार्ड्स के साथ किया जाएगा। ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया गया है, जिसकी जानकारी हमने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। हमारे पास 9 बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड भी हैं। जल्द प्रतिक्रिया देने वाली टीम भी वहां होगी और कई बचाव कार्य स्पॉट पर चलेंगे।''
रोमांचक मैच की उम्मीद
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को रोमांचक मैच होने की उम्मीद है। कीवी टीम की कोशिश पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल का बदला लेने की होगी। जीएस मलिक ने कहा, ''लोगों को मैच शांतिपूर्वक देखना चाहिए न कि एक-दूसरे से विवाद या झगड़ा करें। खाने के पदार्थ और पानी की बोतल स्टेडियम के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं। लोग अपनी टीमों के राष्ट्रीय ध्वज ले जा सकते हैं, लेकिन इसमें लकड़ी नहीं होनी चाहिए।''
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना मैदान संभालेंगी। न्यूजीलैंड को अपने कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउदी की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। वहीं बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शिरकत नहीं करेंगे। बेन स्टोक्स कुल्हे की चोट से जूझ रहे हैं।