जी-20 बैठक के आयोजन से पाकिस्तान नाराज, बताया गैरजिम्मेदाराना कदम
नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जी-20 की बैठक आयोजित करने के भारत के फैसले से पाकिस्तान नाराज हो गया है। बता दें कि भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक श्रीनगर में 22 से 24 मई तक होगी। श्रीनगर में हो रही बैठक का विरोध करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने 11 अप्रैल को एक बयान में इस आयोजन पर अपना ऐतराज जताया है। इसके अलावा, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने लद्दाख के लेह और श्रीनगर में युवा मामलों (वाई-20) पर एक सलाहकार मंच की दो अन्य बैठकों के कार्यक्रम का भी विरोध करते हुए इसे समान रूप से निराशाजनक बताया है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में जी-20 कार्यक्रम आयोजित करने के भारत के इस कदम को गैरजिम्मेदाराना करार देते हुए पाकिस्तान ने कहा कि भारत अपने स्वार्थी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए फिर से एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय समूह की अपनी सदस्यता का फायदा उठा रहा है। पाकिस्तान एमएफए ने कहा कि ऐसे देश के लिए जिसके पास खुद के बारे में और दुनिया में अपनी जगह के बारे में एक भव्य दृष्टि है, भारत ने एक बार फिर दिखाया है कि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एक जिम्मेदार सदस्य के रूप में कार्य करने में असमर्थ है। हालांकि पाकिस्तान ने आयोजन स्थल को श्रीनगर में बदलने के लिए सऊदी अरब, तुर्की और चीन जैसे देशों के साथ परामर्श किया लेकिन असफल रहा। इससे पहले चीन ने अरुणाचल प्रदेश में जी 20 आयोजन स्थलों के खिलाफ भी अपना पक्ष रखा था।