सुलह की कोशिश के बीच पायलट ने गहलोत पर फिर किया हमला
नौजवानों को इंसाफ दिलाने की बात पर समझौता नहीं
टोंक । कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने टोंक जिले के दौरे के दौरान फिर से सीएम अशोक गहलोत सरकार पर हमला किया है। सीएम गहलोत और पायलट में सुलह के दावे और दिल्ली में आलाकमान के साथ बैठक के बाद टोंक पहुंचे पायलट के बयान का सभी को इंतजार था। गहलोत-पायलट में सुलह के दावों के बीच पायलट ने कहा कि नौजवानों को इंसाफ दिलाने की बात पर समझौता संभव नहीं है। किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। कांग्रेस ने हमेशा नौजवानों को प्रोत्साहित कर राजनीति और अन्य क्षेत्रों में आगे आने का मौका दिया है। नौजवानों के साथ कुछ भी गलत होता है, तब पार्टी हमेशा खिलाफ रही है। इसके बाद भ्रष्टाचार और नौजवानों के भविष्य को लेकर समझौता संभव नहीं है। आलाकमान के साथ बैठक पर पायलट ने कहा कि दिल्ली में मैंने जो मांगे रखीं उसका संज्ञान पार्टी को है।
पायलट ने कर्नाटक नतीजों के बहाने बीजेपी पर निशाना साधकर कहा कि कर्नाटक में बीजेपी का जो हाल हुआ वह हम सभी ने देखा है। डबल इंजन के नाम पर झांसा देने वाली बीजेपी सरकार का इंजन सीज होना शुरू हो गया है। कर्नाटक में बीजेपी की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने आरोप लगाए और हमारे आरोपों पर जनता ने मोहर लगा दी। राजस्थान बीजेपी विपक्ष की भूमिका निभाने में सक्षम नहीं है। साढ़े 4 साल में सदन के अंदर और सदन के बाहर बीजेपी ने मजबूत विपक्ष का प्रमाण नहीं दिया। प्रभावशाली विपक्ष लोकतंत्र की जरूरत है, लेकिन बीजेपी की आपसी खींचतान के कारण जनता बीजेपी से उम्मीद खो चुकी है। इसलिए प्रधानमंत्री बार-बार राजस्थान आकर उम्मीद जगा रहे हैं, लेकिन इससे पार पड़ने वाली नहीं है। लोगों की समस्याओं को सुनकर जरूरत के हिसाब से आगामी दिनों में सड़क, स्कूल, अस्पताल बनाने के लिए करोड़ों रुपए की घोषणाएं की हैं। टोंक शहर में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पायलट ने कहा कि नौजवानों के लिए बात नहीं रखूंगा, तब नौजवानों के मन से उम्मीद खत्म हो जाएगी। पेपर लीक और परीक्षा रद्द हमारी प्राथमिकता में नहीं तब हमारी प्राथमिकता में क्या है? किसी को समझना नहीं चाहिए की मैंने अपनी बात रखकर छोड़ दी है।