विदेशी मुद्रा के खाते खोलने की रिजर्व बैंक ने दी अनुमति
मुंबई । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नोटिफिकेशन जारी कर, विदेशी मुद्रा में ब्याज मिलने वाले अकाउंट खोलने की अनुमति दे दी है। बैंकिंग भाषा में इसे एफसीए अकाउंट कहा जाता है।
रिजर्व बैंक के इस नोटिफिकेशन के बाद गुजरात के गिफ्ट सिटी में बने इंटरनेशनल फाइनेंशली सर्विस सेंटर के माध्यम से विदेशी मुद्रा,बड़े पैमाने में भारत आ सकती है।
विदेशी मुद्रा विशेषज्ञों के अनुसार रिजर्व बैंक के इस निर्णय से बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा भारत में जमा होगी। इन अकाउंट में जो राशि जमा रहती है उनमें ब्याज दिए जाने का प्रावधान रहता है।