मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए बंद रहेंगे रास्ते
भोपाल । भोपाल में सुभाष नगर डिपो को सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से जोडऩे के लिए रैंक बनाने का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। इसलिए प्रेस कॉम्पलेक्स तिराहा से इनकम टैक्स तिराहा की रोड 6 मई से 5 जून तक बंद रहेगी। इस दौरान एमपी नगर से सुभाष नगर की ओर आने-जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।
प्रेस कॉम्पलेक्स तिराहा से इनकम टैक्स तिराहा तक आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन पूर्णत: बंद रहेगा। इधर डीबी सिटी मॉल के पास भी मेट्रो रेल स्टेशन का निर्माण होना है। बोर्ड ऑफिस से डीबी सिटी मॉल वाला रास्ता चालू रहेगा, लेकिन डीबी सिटी मॉल (गुरुदेव गुप्त चौराहा) से बोर्ड ऑफिस चौराहे की ओर जाने वाली सड़क 6 मई से 5 जून तक बंद रहेगी। निर्माण कंपनी से मिली सूचना के बाद ट्रैफिक पुलिस ने इन दोनों सड़कों का डायवर्सन प्लान तैयार किया है।
एमपी नगर की ओर जाने के लिए यह विकल्प
सुभाष नगर से एमपी नगर की ओर जाने वाले हल्के वाहन सुभाष नगर, इनकम टैक्स ऑफिस तिराहा, आरबीआई बैंक भूजल भवन, बीएसएनएल ऑफिस, प्रेस कॉम्पलेक्स तिराहा होकर एमपी नगर की ओर आवागमन कर सकेंगे। लौटते वक्त भी वाहन चालकों को यही रास्ता अख्तियार करना होगा। डीबी सिटी मॉल से बोर्ड ऑफिस चौराहा या रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन होटल रेसीडेंसी, ज्योति टॉकीज, बोर्ड ऑफिस चौराहा होकर जा सकेंगे। इसी प्रकार बोर्ड ऑफिस चौराहा से डीबी सिटी मॉल, मंत्रालय, कोर्ट चौराहा या मैदामिल की ओर जाने वाले वाहन बोर्ड ऑफिस चौराहा से डीबी सिटी, वल्लभ भवन रोटरी होकर आगे जा सकेंगे।