अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया में 6 पैसे की बढ़त दर्ज....
आज से एक नया कारोबारी हफ्ता शुरू हो गया है। पहले दिन ही बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया में 6 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है। आज सुबह रुपया 82.55 पर शुरुआती कारोबार में बना हुआ है। इसी के साथ अमेरिकी डॉलर में भी मजबूती बरकरार है। भारतीय शेयर मार्केट के दोनों सूचकांक गरे निशान पर खुले हैं। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा पर, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 82.65 पर खुली और फिर 82.55 पर पहुंच गई, जो पिछले बंद के मुकाबले 6 पैसे की बढ़त दर्शाता है। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.61 पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि निरंतर विदेशी फंड की वजह से रुपया सकारात्मक रुख पर कारोबार कर रहा है।
डॉलर में मजबूती बरकरार
अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 102.45 पर कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स दुनिया की छह करेंसी के खिलाफ अमेरिकी मुद्रा की मजबूती को दर्शाता है। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.65 प्रतिशत बढ़कर 77.96 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को कहा कि 30 जून को खत्म होने वाला हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.853 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 595.051 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।
भारतीय शेयर बाजार का हाल
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 149.62 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 65,430.07 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 59.50 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 19,391.30 पर कारोबार कर रहा है। एफआईआई की ओर से शुक्रवार के कारोबारी सत्र में 790.40 करोड़ रुपये की खरीदारी की गई थी।