सिद्धरमैया का शपथग्रहण 20 मई को, जुटेंगे विपक्षी नेता
बेंगलुरू । कांग्रेस ने तीन दिनों की मैराथन बैठकों और गहन मंथन के बाद गुरुवार को ऐलान किया कि कर्नाटक की सत्ता का ताज सिद्धारमैया के सिर पर सजेगा और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार नई सरकार में उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। बेंगलुरू में 20 मई को शपथ ग्रहण का आयोजन होगा। वहीं इस शपथ समारोह में विपक्ष के तमाम दिग्गज शामिल होंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। कांग्रेस ने शरद पवार, उद्धव ठाकरे, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, महबूबा मुफ्ती, एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन, महबूबा मुफ्ती, डी राजा को न्यौता भेजा गया है। वहीं, केसीआर, जगनमोहन रेड्डी, पी विजयन, नवीन पटनायक और अरविंद केजरीवाल को अभी तक न्यौता नहीं भेजा गया है। बता दें कि 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए कर्नाटक में 10 मई को चुनाव संपन्न हुए थे और 13 मई को चुनावों के नतीजे सामने आए थे। चुनावों में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत मिला। कई दौर की बैठकों के बाद कांग्रेस ने सिद्धमरैया को मुख्यमंत्री के लिए नामित किया गया है। जबकि, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता को पांच गारंटी दी हैं। कांग्रेस ने कहा था कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में पांचों गारंटियों को पूरा किया जाएगा। चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और सिद्धरमैया इस बात को कह चुके हैं कि सरकार गठन के बाद सबसे पहले पांच गारंटियों को पूरा किया जाएगा।