दक्षिण अफ्रीका के बैटिंग कोच ने केपटाउन पिच पर उठाया सवाल
केपटाउन में खेले जा रहे भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच के पहले दिन ही 23 विकेट गिरे. यहां सबसे पहले दक्षिण अफ्रॅीका 55 रन पर ढेर हो गई. इसके बाद भारतीय टीम भी 153 रन पर ऑलआउट हो गई. मैच की तीसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले 62 रन बनाकर तीन विकेट गंवा दिए. विकटों के इस पतझड़ में सबसे ज्यादा नुकसान दक्षिण अफ्रीका को ही हुआ. घरेलू मैदान पर अपनी टीम का यह हाल देखे प्रोटियाज टीम के कोच ने पिच को लेकर अहम बात कही.
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच एशवेल प्रिंस ने कहा कि उन्होंने न्यूलैंड्स की पिच को पहले ही दिन से इतनी ज्यादा तेज कभी नहीं देखा. उन्होंने यह भी कहा कि पिच पर अनियमित बाउंस हैरान कर देने वाला रहा.
दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'मैंने इस मैदान पर बहुत क्रिकेट खेला है. मैंने यहां बतौर कोच भी अच्छा वक्त दिया है. मैंने इस पिच को पहले ही दिन से इतनी तेज कभी नहीं देखा. आमतौर पर यह मैच के दूसरे दिन से थोड़ी स्पीड पकड़ती है. यहां बल्लेबाजी में बेहतर करने के लिए आपको एक जैसे बाउंस की जरूरत होती है लेकिन मुझे लगता है कि पिच पर इस बार अनियमित बाउंस है.'
'दोनों टीमों की बैटिंग लाइन-अप..'
एशवेल कहते हैं, 'आपने देखा होगा कि कुछ गेंद बहुत ज्यादा उछाल ले रही थी और कुछ गेंद बहुत ज्यादा नीची रह जा रही थी. लेंथ बॉल भी पिच पर टप्पा खाने के बाद कीपर के सिर के ऊपर जा रही थी. मुझे नहीं पता कि यहां हुए ढेर सारे कंस्ट्रक्शन प्रोसेस के कारण पिच पर कोई प्रभाव पड़ा है या कोई और कारण है. इतना साफ है कि अगर दोनों टीमों की बैटिंग लाइन-अप इस पिच पर बल्लेबाजी नहीं कर पाई तो कहानी साफ हो जाती है.'