टीम इंडिया के इरादे मजबूत, उमेश यादव ने जमकर बहाया पसीना....
तेज गेंदबाज उमेश यादव की फिटनेस पर शुरुआत में संदेह था, लेकिन रविवार को द्रविड़ ने उनसे काफी देर बल्लेबाजी कराई। उमेश को शुरुआत में ही चौथे नेट पर द्रविड़ ने बल्लेबाजी के लिए उतारा और आधे घंटे से ज्यादा बल्लेबाजी कराई।
नीचलेक्रम की बल्लेबाजी पर जोर-
2021 में तेज गेंदबाजों शमी और बुमराह ने लार्ड्स में धमाकेदार पारी खेलकर भारत को कठिन परिस्थितियों में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट में जीत दिलाई थी। इस बार बुमराह तो नहीं है, लेकिन टीम प्रबंधन चाहता है कि अगर निचलेक्रम को बल्लेबाजी करनी पड़े तो उमेश उस पर खरे उतरें।