दूसरे टी20 में इस धुरंधर को मिल सकता है मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहला टी20 मैच जीतकर पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई हुई है. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की युवा ब्रिगेड दूसरा मैच भी जीतकर अपनी बढ़त को 2-0 करना चाहेगी. पहले टी20 मैच में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. ऐसे में रवि बिश्नोई की जगह ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है.
रवि बिश्नोई पर गिरेगी गाज?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 4 ओवरों की गेंदबाजी में 54 रन लुटा दिए. रवि बिश्नोई को हालांकि इस दौरान एक विकेट मिला, लेकिन उन्होंने 13.50 की इकोनॉमी से रन लुटाए. पिछले मैच से सबक लेकर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर सकते हैं. रवि बिश्नोई की जगह ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
दूसरे टी20 में इस धुरंधर को मिल सकता है मौका
वॉशिंगटन सुंदर बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में महारथी हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 7 अक्टूबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ एशियन गेम्स के दौरान खेला था. वॉशिंगटन सुंदर ऑफ स्पिन गेंदबाजी के अलावा निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए अभी तक 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31 विकेट झटके हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने 40 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 107 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जगह लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को मौका दिया था. सूर्यकुमार यादव का ये फैसला पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में गलत साबित होते दिखा.