उद्धव गुट की नेता मनीषा शिवसेना में शामिल
मुंबई । शिवसेना की नेता एवं विधान पार्षद मनीषा कायंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गई हैं। कायंदे को शिंदे ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं ने कायंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि संगठन में सब कुछ मिलने के बावजूद उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया। शिवसेना (यूबीटी) के नेता विनायक राउत ने कहा कि वह भाजपा छोड़ने के बाद हमारे साथ आईं, उन्हें सब कुछ मिला और अब चूंकि उन्हें फिर से विधान परिषद में नामित किए जाने की संभावना नहीं है, इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया। पूर्व विधायक शिशिर शिंदे ने भी ठाकरे नीत पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) मनीषा कायंदे को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर इसके प्रवक्ता पद से हटा दिया। यह कार्रवाई तब हुई, जब कायंदे रविवार रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने की तैयारी में थीं। शिवसेना (यूबीटी) के पदाधिकारी ने कहा कि कायंदे को शिवसेना (यूबीटी) से निष्कासित नहीं किया जा रहा है। उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण प्रवक्ता के रूप में हटाया जा रहा है। यदि कायंदे ठाकरे खेमे को छोड़ती हैं, तो यह दो दिन में पार्टी के लिए दूसरा झटका होगा। कायंदे राज्य विधानपरिषद की सदस्य हैं और उनका कार्यकाल 27 जुलाई, 2024 को समाप्त होगा।