क्या केएल राहुल करेंगे टी20 टीम की कप्तानी?
वनडे वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद दुनियाभर की तमाम क्रिकेट टीमों के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने भी अपने नए सफर की शुरुआत कर दी है. इस नए सफर में टीम इंडिया का पहला पड़ाव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही घरेलू टी20 सीरीज में चल रहा है, जिसमें सूर्यकुमार यादव को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके बाद टीम इंडिया दूसरे पड़ाव को पार करने के लिए साउथ अफ्रीका जाएगी, जहां टी20, वनडे और टेस्ट तीनों सीरीज खेली जाएगी.
भारत की टी20 टीम का क्या होगा?
साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी, इसलिए सबसे पहले चिंता इसी सीरीज की है, और सबसे बड़ी चिंता यह है कि टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान कौन है? टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की हालत देखकर ऐसा लगता है कि हर सीरीज में एक नया कप्तान देखने को मिल सकता है. रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी देने के बाद से बीसीसीआई ने टी20 में कई कप्तानों का इस्तेमाल किया है, और सबसे ज्यादा इस्तेमाल हार्दिक पांड्या का किया गया है.
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए ब्रॉडकास्टर्स द्वारा तैयार किए गए प्रोमो वीडियो में भी हार्दिक पांड्या ही दिखाई दे रहे थे, जो साउथ अफ्रीका में जाकर टी20 सीरीज खेलने और जीतने की बात कर रहे थे. हालांकि, अब हार्दिक पांड्या चोटिल हैं, रिपोर्ट के मुताबिक वह साउथ अफ्रीका सीरीज के टाइम तक भी ठीक नहीं हो पाएंगे. इस कारण ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया, और अब साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए एक नया प्रोमो वीडियो आया है, जिसमें केएल राहुल दिखाई दे रहे हैं.
नए प्रोमो में हार्दिक की जगह दिखे केएल राहुल
इस नए वीडियो में हार्दिक पांड्या की जगह केएल राहुल साउथ अफ्रीका में जाकर टी20 सीरीज खेलने और जीतने की बात कर रहे हैं. केएल राहुल के प्रोमो को देखकर एक बात को पक्की हो गई है कि कम से कम केएल राहुल साउथ अफ्रीका में होने वाली टी20 सीरीज टीम का हिस्सा रहेंगे, और शायद मैच भी खेलेंगे. हालांकि, प्रोमो में उनका वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर फैन्स कहने लगे हैं कि केएल राहुल की बतौर कप्तान वापसी हो रही है. कुछ लोग उन्हें कप्तानी का सबसे अच्छा विकल्प बता रहे हैं.
हालांकि, बुधवार को आई रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि बीसीसीआई ने रोहित शर्मा से टी20 वर्ल्ड कप तक कप्तानी संभालने का अनुरोध किया है. वहीं, एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली ने भी बीसीसीआई को वनडे और टी20 क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने की सूचना दी है. ऐसे में अब देखना होगा कि आने वाले वक्त में टीम इंडिया की व्हाइट बॉल क्रिकेट में क्या-क्या बदलाव होते हैं.