WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित, IPL के स्टार प्लेयर्स भी शामिल
WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पैट कमिंस की कप्तानी में कुल 15 खिलाड़ियों को चुना गया है, इसमें जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क भी हैं. इनका IPL 2025 के लिए भारत लौटना मुश्किल है. जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल स्क्वॉड में कई ऐसे प्लेयर्स हैं, जो IPL 2025 के लिए अभी भारत में थे और टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद अपने देश लौटे. इनमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी शामिल थे, जिनकी टीम SRH प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी थी. अब जब टूर्नामेंट 17 मई से शुरू हो रहा है, पैट कमिंस का भारत लौटने का कोई मतलब नहीं बचा है.
IPL 2025 में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को लेकर CA ने जारी किया बयान
इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेयर्स के IPL 2025 में लौटने को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया था. उन्होंने कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के व्यक्तिगत निर्णय में उनका समर्थन करेगा कि वे भारत लौटना चाहते हैं या नहीं. टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी पर काम करेगा जो शेष IPL मैचों में खेलना चुनते हैं. हम सुरक्षा व्यवस्था और संरक्षा के संबंध में आस्ट्रेलियाई सरकार और BCCI के साथ संपर्क बनाए हुए हैं."
किन टीमों के बीच होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल?
ICC WTC Final मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा.
WTC Final 2025 तारीख और वेन्यू?
ICC WTC Final 2025 11-15 जून के बीच इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा.
WTC 2025 फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, बीयू वेबस्टर. ब्रेंडन डोगेट (ट्रेवलिंग रिजर्व).
WTC Final स्क्वॉड में वो प्लेयर्स जो, IPL 2025 का हिस्सा हैं
पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क.