'कल हो ना हो' 20 साल बाद फिर से रिलीज, किंग खान की फिल्म का जादू दोबारा दर्शकों के बीच
बॉलीवुड ने बीते सालों में दर्शकों को दर्जनों फिल्में दी हैं। हॉरर हो या एक्शन या रोमांस बॉलीवुड ने हर तरह की फिल्में अपने दर्शकों को परोसी हैं। पिछले कुछ वक्त से थिएटर्स में पुरानी फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का ट्रैंड देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में शाहरुख खान, प्रीति जींटा और सैफ अली खान स्टारर 'कल हो ना हो' थिएटर्स में वापसी कर रही है। फिल्म को मेकर्स फिर से रिलीज करने जा रहे हैं।
कब रिलीज होगी 'कल हो ना हो'?
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनीं फिल्म 'कल हो ना हो' को पीवीआर थिएटर्स में इसी महीने 15 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। करण जौहर ने फिल्म के बारे में पोस्ट करते हुए लिखा, 'लाल अब सबके दिल का हाल है', होने वाला अब कमाल है! 'कल हो ना हो'।
15 नवंबर को पीवीआर सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है!'। पोस्ट के बाद फैंस से बीच खासी एक्साइटमेंट देखने के मिल रही है। एक यूजर ने लिखा, 'आखिरकार यह आ ही गया! मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक बड़े पर्दे पर आ रही है'। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'अपने खुशी जाहिर नहीं कर सकती, वाव नैना और अमन फिर वापस आएंगे'।
क्या थी फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें एक ऐसी प्रेम कहानी दिखाई गई थी जो पूरी नहीं हो सकी। फिल्म में शाहरुख खान और प्रीति जींटा के लव एंगल को काफी प्यार दिया गया था। इसके साथ ही सैफ अली खान के रोल ने भी खूब लाइमालइट बटोरी थी। फिल्म की रिलीज से दर्शक एक बार फिर नैना और अमन की अधूरी प्रेम कहानी की यादें ताजा कर पाएंगे।
किसने किया था फिल्म का निर्देशन?
फिल्म भले ही धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तल बनी हो पर इसका निर्देशन निखिल अडवाणी ने किया था। फिल्म 28 नवंबर, 2003 को रिलीज की गई थी। इस फिल्म को प्रीति जिंटा के क्यूट चश्मे वाले लुक के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा फिल्म में जया बच्चन, सुषमा सेठ, रीमा लागू, लिलेट दुबे और डेलनाज ईरानी भी अहम भूमिका में नजर आए थे।