बृजभूषण पर कार्रवाई न करने पर कपिल सिब्बल ने कसा तंज
नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भाजपा सरकार पर सबका साथ सबका विकास नारे को लेकर निशाना साधा है। शनिवार को पहलवानों के विरोध पर चुप रहने और पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए केंद्र को उकसाया है। उच्चतम न्यायालय में प्रदर्शनकारी पहलवानों का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता सिब्बल ने ट्विटर पर कहा कि मामले की जांच करने वालों के लिए संदेश काफी है। सिब्बल ने कहा कि बृजभूषण सिंह अभी भी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। पीएम चुप, गृह मंत्री चुप, भाजपा चुप, आरएसएस चुप। जांच करने वालों के लिए पर्याप्त संदेश! सिब्बल ने सरकार के नारे सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास पर तंज कसते हुए कहा कि सबका साथ नहीं बृजभूषण का साथ! सिब्बल का यह हमला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सिंह की गिरफ्तारी की मांग के जोर शोर से उठने के बाद हुआ। गौरतलब है कि यूपीए -1 और यूपीए -2 सरकारों के दौरान केंद्रीय मंत्री रहे सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन से एक स्वतंत्र सदस्य के रूप में राज्यसभा के लिए चुने गए थे। उन्होंने हाल ही में अन्याय से लड़ने के उद्देश्य से गैर-चुनावी मंच इंसाफ शुरू किया।